ओवल टेस्ट से पहले भारतीय कैंप का माहौल उस वक्त गर्म हो गया जब टीम को प्रैक्टिस के लिए मनपसंद पिच नहीं मिली। इसी दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच कहासुनी हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब इस विवाद की पूरी कहानी सामने आ रही है, जो बताती है कि आखिर गंभीर का गुस्सा क्यों फूटा।
ओवल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कैंप में उस समय हलचल मच गई, जब प्रैक्टिस सत्र के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के हेड ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद की शुरुआत तब हुई जब टीम को प्रैक्टिस के लिए एक गीली पिच दी गई। भारतीय टीम ने दूसरी व्यवस्था की मांग की, लेकिन फोर्टिस ने यह साफ मना कर दिया।
मामला तब और बढ़ गया जब फोर्टिस ने गंभीर और उनकी टीम को यह तक बताना शुरू कर दिया कि वे पिच के कितने पास खड़े हो सकते हैं और कहां निशान बना सकते हैं। यही बात गंभीर को खल गई और उन्होंने गुस्से में फोर्टिस से कहा, "जो करना है कर लो, हमें मत बताओ कि क्या करना है। तुम बस एक ग्राउंड्समैन हो।"