मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन के बाद भारतीय बैटिंग कोच सितांशु कोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उनसे पत्रकारों ने कई सवाल पूछे और इस दौरान करुण नायर से जुड़ा भी एक सवाल था। चौथे टेस्ट मैच से पहले गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो नायर को बैक करेंगे लेकिन इस अहम मैच से उन्हें बाहर करके साईं सुदर्शन को मौका दिया गया।
सुदर्शन ने पहली पारी में तो अर्द्धशतक लगाया लेकिन दूसरी पारी में वो पहली बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक से एक पत्रकार ने नायर को बाहर करने के फैसले के बारे में पूछा जिसका कोटक के पास जवाब नहीं था और उन्होंने गिल और गंभीर के पाले में गेंद फेंक दी।
कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'चयन मायने रखता है, कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस बारे में बात कर सकते हैं, लेकिन इस बारे में बात करना सही नहीं होगा। जब गिल ने कहा कि हम करुण का समर्थन करेंगे, तो उनका मतलब एक बल्लेबाज के तौर पर उनका समर्थन करना था। उन्होंने बुरा प्रदर्शन नहीं किया, अच्छी शुरुआत की।’