भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है लेकिन वो अभी तक खेले गए पहले दो मैचों में नजर नहीं आए हैं। इस समय फैंस के मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि अगर मोहम्मद शमी फिट हैं तो वो टी-20 सीरीज में खेल क्यों नहीं रहे हैं?
इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने दिया है। उन्होंने सोमवार को बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस संबंधी कोई समस्या नहीं है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाकी बचे मैचों में उनके खेलने के बारे में फैसला कप्तान और मुख्य कोच करेंगे। शमी ने आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें मौजूदा पांच मैचों की सीरीज के साथ-साथ अगले तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है।
मंगलवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में गेंदबाज की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर कोटक ने कहा, "हां, शमी फिट हैं, लेकिन उनके खेलने या न खेलने के बारे में मैं जवाब नहीं दे सकता। आने वाले मैचों और वनडे मैचों के लिए भी निश्चित रूप से (शमी के लिए) एक योजना है, लेकिन कोच गौतम और जाहिर तौर पर सूर्या इस पर फैसला लेंगे। फिटनेस, निश्चित रूप से कोई समस्या नहीं है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि वो इस भार को कैसे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।"