Advertisement

सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव नहीं हैं एमएस धोनी? BCCI के Vice President ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर लगभग ना के बराबर एक्टिव हैं और अब बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने इसकी वजह बताई है कि आखिर वो इतना कम एक्टिव क्यों हैं।

Advertisement
सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव नहीं हैं एमएस धोनी? BCCI के Vice President ने किया खुलासा
सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव नहीं हैं एमएस धोनी? BCCI के Vice President ने किया खुलासा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 03, 2025 • 02:11 PM

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया के ज़माने में भी सोशल मीडिया का उपयोग लगभग ना के बराबर करते हैं और बीते कई सालों से फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि आखिर इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद धोनी सोशल मीडिया पर इतना कम सक्रिय क्यों हैं?

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 03, 2025 • 02:11 PM

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस सवाल का जवाब दिया है। रविवार (2 जनवरी, 2025) को भारतीय क्रिकेट के एक पुराने, ऑफ-फील्ड सवाल का जवाब देते हुए शुक्ला ने बताया कि एमएस धोनी सोशल मीडिया पर सक्रिय क्यों नहीं हैं? शुक्ला ने कहा कि भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान अपने साथ निजी फोन भी नहीं रखते हैं, क्योंकि वो एक 'सिद्धांतवादी' व्यक्ति हैं और किसी भी तरह के 'सस्तेपन' और 'तुच्छता' से बचना उनके स्वभाव में है।

Trending

राजीव शुक्ला ने यूट्यूबर बीयर बाइसेप्स से कहा, "ये उनका स्वभाव है। वो मोबाइल फोन भी नहीं रखते। यहां तक ​​कि बीसीसीआई के चयनकर्ता भी उनसे बात करने में संघर्ष करते थे कि आप इस टीम के लिए चुने गए हैं या आपको जाना है। वो कभी अपना मोबाइल फोन अपने पास नहीं रखते। ये उनका स्वभाव है। मैंने देखा है कि वो थोड़े सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं और सभी चीजों को गंभीरता से लेने की प्रतिबद्धता रखते हैं। उनमें कोई सस्तापन या तुच्छता नहीं है।"

सोशल मीडिया पर अपनी कम सक्रियता के बावजूद, धोनी के इंस्टाग्राम पर 49.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं (सिर्फ़ 111 पोस्ट के साथ) और एक्स पर 8.6 मिलियन फॉलोअर्स धोनी को फॉलो करते हैं लेकिन अगर आप धोनी के अकाउंट को देखेंगे तो बहुत कम पोस्ट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा शुक्ला ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि धोनी एक सफल राजनेता हो सकते हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शुक्ला ने आगे बोलते हुए कहा, "मुझे लगता है कि धोनी राजनेता बन सकते हैं। ये उन पर निर्भर करता है कि वो राजनेता बनेंगे या नहीं। सौरव, मुझे हमेशा लगता था कि वो बंगाल की राजनीति में प्रवेश करेंगे। धोनी राजनीति में भी अच्छे हो सकते हैं। वो आसानी से जीत जाएंगे, वो लोकप्रिय हैं। मुझे नहीं पता कि वो राजनीति में प्रवेश करेंगे या नहीं, ये पूरी तरह से उनके हाथ में है। मैंने उनसे एक बार पूछा कि मैंने सुना है कि वो लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा 'नहीं, नहीं, नहीं'।"

Advertisement

Advertisement