Advertisement

ऋषभ पंत दूसरे टी-20 में क्यों टेप लगी हुई जर्सी पहनकर खेलने उतरे? हो गया खुलासा

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान जो जर्सी पहनकर उतरे, उसपर छाती के सीधे तरफ टेप लगी हुई थी। इसका कारण यह था कि पंत वो जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे

Advertisement
Why Rishabh Pant Has A Tape On His Jersey During 2nd T20I vs New Zealand
Why Rishabh Pant Has A Tape On His Jersey During 2nd T20I vs New Zealand (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 19, 2021 • 08:45 PM

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान जो जर्सी पहनकर उतरे, उसपर छाती के सीधे तरफ टेप लगी हुई थी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 19, 2021 • 08:45 PM

इसका कारण यह था कि पंत वो जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे, जो उन्होंने हाल ही में यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में पहनी थी। उस जर्सी पर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का लोगो था, जिसके कारण उन्हें जर्सी पर टेप लगाकर खेलने उतरना पड़ा। 

Trending

खिलाड़ियों को एक द्विपक्षीय सीरीज के दौरान आईसीसी के लोगो वाली जर्सी पहनने की इजाजत नहीं है। पंत के अलावा बाकी खिलाड़ी ठीक जर्सी पहनकर उतरी, जिसमें भारतीय टीम के स्पॉनसर बाईजूस का लोगो था। 

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गए थी। उसे सुपर 12 राउंड के पांच में से तीन मुकाबलों में जीत मिली थी। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें केएल राहुल (65) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम रनों का पीछा करने उतरी 17.2 ओवरों में ही 155 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया।

Advertisement

Advertisement