Advertisement

कोहली ने लिया फैसला, पांचवें वनडे में ऋषभ पंत और धोनी में से किसी एक को मिलेगी टीम में जगह

4 जुलाई, एटंगा (CRICKETNMORE) 2 जुलाई को खेले गए मैच में भारत की टीम 189 रन के लक्ष्य को पीछा नहीं कर सकी और 178 रन ही बना सकी। इस मैच में जहां भारत की टीम की बल्लेबाजी काफी धीमी

Advertisement
ऋषभ पंत, धोनी
ऋषभ पंत, धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 04, 2017 • 05:11 PM

4 जुलाई, एटंगा (CRICKETNMORE) 2 जुलाई को खेले गए मैच में भारत की टीम 189 रन के लक्ष्य को पीछा नहीं कर सकी और 178 रन ही बना सकी। इस मैच में जहां भारत की टीम की बल्लेबाजी काफी धीमी रही तो हार के बाद ये बातें उठनी शुरू हो गई कि क्या पांचवें वनडे में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी या नहीं। ऐसे में पांचवें और भारत के लिए बेहद ही अहम मैच में कोहली क्या फैसला लेते हैं वो को वक्त ही बताएगा।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 04, 2017 • 05:11 PM

लेकिन ऋषभ पंत को टीम में जगह किस खिलाड़ी के तौर पर मिलेगी ये कहना काफी मुश्किल है। युवराज सिंह चोटिल थे जिसके कारण चौथा वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे उनकी जगह दिनेश कार्तिक को जगह मिली तो वहीं धोनी टीम इंडिया के अहम स्तंभ हैं। धोनी इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। भले ही चौथे वनडे में धोनी ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन वो समय की मांग थी।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

Trending

हर क्रिकेटर के करियर में ऐसा दिन कभी - कभार आता ही है जब वो अपने मनमुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाता है। 2 जुलाई का दिन धोनी के लिए बिल्कुल वैसा ही था। पांचवें वनडे में कोहली हो सकता है कि दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर करें और युवराज सिंह को एक बार फिर टीम में बुलाए। क्योंकि युवराज सिंह के पास अनुभव काफी है और यदि एक बार युवराज फॉर्म में आ गए तो विरोधी टीम के गेंबाजों की खैर नहीं रहेगी।  PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

इसका सीधा सा मतलब है कि पांचवें वनडे में एक बार फिर ऋषभ पंत को जगह नहीं मिल रही है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट की बात की जाए तो जडेजा को पांचवें वनडे से कोहली बाहर कर सकते हैं और भुवनेश्वर कुमार को टीम में वापस बुलाएगें।

Advertisement

TAGS
Advertisement