Advertisement

फटा हुआ जूता पहनकर क्यों गेंदबाज़ी करते हैं शाहीन अफरीदी ? पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने खोला राज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाज़ी करते हैं, लेकिन ऐसा क्यों? आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी का कारण बताएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 21, 2023 • 15:45 PM
फटा हुआ जूता पहनकर क्यों गेंदबाज़ी करते हैं शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान गेंदबाज़ ने खोला राज
फटा हुआ जूता पहनकर क्यों गेंदबाज़ी करते हैं शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान गेंदबाज़ ने खोला राज (Shaheen Afridi)
Advertisement

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फटा हुआ जूता पहनकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते नज़र आए। शाहीन का यह वीडियो काफी वायरल हुआ जिसके बाद अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर क्यों यह पाकिस्तानी स्टार एक फटा हुआ जूता पहनकर अभ्यास कर रहा है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।

जी हां, शाहीन फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाज़ी करते हैं या कहें उन्हें ऐसा करना पसंद हैं। इसका बड़ा कारण हैं। दरअसल, शाहीन का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें गेंदबाज़ी के दौरान मदद मिलती है। पाकिस्तानी गेंदबाज़ से जब फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाज़ी करने का कारण पूछा गया तब शाहीन ने बिना हिचकिचाए इसका जवाब दिया।

Trending


शाहीन ने कहा, 'मैंने अपना जूता खुद काटा है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऐसा करने से मुझे गेंदबाज़ी के दौरान मदद मिलती है। इससे मुझे गेंदबाज़ी के समय अच्छा महसूस होता है।' शाहीन कहते हैं मुझे अब इसकी आदत हो गई है जिस वजह से मैं अब इस जूते को नहीं बदलता हूं।

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। इस लीग में वह नॉटिंघमशायर टीम का हिस्सा हैं। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन किया गया है।

Also Read: Live Scorecard

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।


Cricket Scorecard

Advertisement