पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह फटा हुआ जूता पहनकर बॉलिंग प्रैक्टिस करते नज़र आए। शाहीन का यह वीडियो काफी वायरल हुआ जिसके बाद अब फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर क्यों यह पाकिस्तानी स्टार एक फटा हुआ जूता पहनकर अभ्यास कर रहा है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको इसका जवाब देने वाले हैं।
जी हां, शाहीन फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाज़ी करते हैं या कहें उन्हें ऐसा करना पसंद हैं। इसका बड़ा कारण हैं। दरअसल, शाहीन का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें गेंदबाज़ी के दौरान मदद मिलती है। पाकिस्तानी गेंदबाज़ से जब फटा हुआ जूता पहनकर गेंदबाज़ी करने का कारण पूछा गया तब शाहीन ने बिना हिचकिचाए इसका जवाब दिया।
शाहीन ने कहा, 'मैंने अपना जूता खुद काटा है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ऐसा करने से मुझे गेंदबाज़ी के दौरान मदद मिलती है। इससे मुझे गेंदबाज़ी के समय अच्छा महसूस होता है।' शाहीन कहते हैं मुझे अब इसकी आदत हो गई है जिस वजह से मैं अब इस जूते को नहीं बदलता हूं।
Red ball has a different vibe. It’s !#TestMatch pic.twitter.com/MLhKwZNLuk
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) June 13, 2023