एक समय भारतीय वनडे टीम की ज़ान रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आज टीम में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं और अब तो ऐसा लगता है कि वो दोबारा शायद कभी वापसी नहीं कर पाएंगे क्योंकि चयनकर्ता शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को मौके देते जा रहे हैं और शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया की स्कीम ऑफ थिंग्स में ही नहीं है। पिछले काफी समय से बाहर चल रहे शिखर धवन को आगामी एशिया कप 2023 के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
ऐसे में ये कहा जा सकता है कि शिखर धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे अब बंद हो चुके हैं। वहीं, जब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से पूछा गया कि शिखर धवन को एशिया कप के लिए क्यों नहीं चुना गया? तो उन्होंने ये साफ किया कि एशिया कप 2023 चयन बैठक के दौरान शिखर धवन का नाम चर्चा के लिए ही नहीं आया।
एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पहले दो ओपनर होंगे जबकि कीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी तीसरे विकल्प के रूप में बरकरार रखा गया है। चयन बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने ये साफ किया कि धवन अब टीम इंडिया की योजनाओं में नहीं हैं।उन्होंने कहा, ''फिलहाल, हमने सिर्फ तीन सलामी बल्लेबाजों के बारे में बात की है। रोहित बुरे खिलाड़ी नहीं हैं। शुभमन का डेढ़ साल शानदार रहा। ईशान किशन हैं। शिखर भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। हम जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है। दिसंबर के बाद से, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने क्रिकेट खेला है। इस समय, तीन लोग हैं जो वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। आप एक टीम में केवल 15 ही फिट कर सकते हैं। दुर्भाग्य से, कभी-कभी किसी ना किसी को बाहर होना पड़ता है।”