Advertisement

स्टु्अर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच में किया इनहेलर का इस्तेमाल, जानें क्या है वजह

14 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहेल दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सांस लेने में तकलीफ का सामना करते हुए दिखाई पड़े। दिन में...

Advertisement
Stuart Broad
Stuart Broad (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2020 • 03:30 PM

14 अगस्त,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहेल दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड सांस लेने में तकलीफ का सामना करते हुए दिखाई पड़े। दिन में अपना चौथा ओवर डालने के बाद ही उन्हें साल लेने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने इनहेलर की मांग की। हालांकि उन्हें तुरंत मदद नहीं मिली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2020 • 03:30 PM

ब्रॉड मैदान पर ही बने रही और थोड़ी बाद उनके लिए इनहेलर आया। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ब्रॉड अस्थमा से पीड़ित हैं। उन्होंने 2015 एशेज सीरीज के दौरान खुलासा किया था कि समय से पहले जन्म (premature birth) के कारण उनका एक फेफड़ा आधा है। जिसके चलते उन्हें कभी-कभी इनहेलर का इस्तेमाल करने की जरूरत होती है। 

Trending

इस सीरीज से पहले उनके साथी खिलाड़ियों को उनकी इस मेडिकल परिस्थिति की जानकारी नहीं थी। 

लेकिन इस परेशानी के कारण भी उन्होंने अपने खेल पर कोई असर नहीं पड़ने दिया है। वह पिछले 14 साल से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपने 500 विकेट भी पूरे किए। वह 500 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने। 
ब्रॉड ने मौजूदा टेस्ट में 13 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया।     
 

Advertisement

Advertisement