Advertisement
Advertisement
Advertisement

आखिर क्यों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं विराट कोहली? ये है खास कनेक्शन

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 26, 2023 • 16:03 PM
Cricket Image for आखिर क्यों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं विराट कोहली? ये है खास कनेक्शन
Cricket Image for आखिर क्यों 18 नंबर की जर्सी पहनते हैं विराट कोहली? ये है खास कनेक्शन (Image Source: Google)
Advertisement

Virat Kohli jersey number 18: हर क्रिकेटर को एक खास नंबर की जर्सी मिलती है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी एक ऐसा ही खास नंबर रखते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं नंबर 18 की। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक विराट नंबर 18 की जर्सी पहने नज़र आते हैं। आखिर क्यों विराट ने सिर्फ 18 नंबर को ही अपना जर्सी नंबर चुना? विराट के फैंस यह जानना चाहते हैं, ऐसे में अब खुद किंग कोहली ने इस राज के पीछे से पर्दा हटाया है।

दरअसल, विराट ने RCB इनबॉक्स इवेंट में अपने और 18 नंबर के बीच जो रिश्ता है उसके पीछे की पूरी कहानी बताई है। विराट ने कहा, 'मैंने कभी भी 18 नंबर के लिए नहीं कहा। जब मैंने अपना अंडर-19 डेब्यू किया तब मुझे 18 नंबर की जर्सी मिली। इसके बाद जब मेरा इंडिया डेब्यू हुआ तब वह तारीख 18 अगस्त थी। दुर्भाग्य से मेरे पिता का देहांत भी 18 तारीख हो ही हुआ। इसलिए अब यह नंबर मेरे लिए कोई रेंडम नंबर नहीं रहा है। यह मुझसे जुड़ चुका है।'

Trending


बता दें कि विराट कोहली एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तैयार हो चुके हैं। इस साल आईपीएल का 16 सीजन खेला जाना है जिसमें कोहली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को चैंपियन का खिताब दिलवाना चाहेंगे। आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में यह टूर्नामेंट खेलती नज़र आएगी। पिछला सीजन टीम के लिए काफी अच्छा रहा था। आरसीबी ने टॉप 4 में जगह बनाई थी, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

विराट कोहली की बात करें तो पिछले सीजन स्टार बल्लेबाज़ का बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका था। कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए थे। इस सीजन भी कोहली की फॉर्म टीम के प्रदर्शन को खूब प्रभावित करेगी। यह स्टार खिलाड़ी चाहेगा कि वह साल 2016 के अपने प्रदर्शन को दोहराए और अपनी टीम को चैंपियन बनाए। साल 2016 में कोहली ने आईपीएल में 16 मैचों में कुल 973 रन ठोके थे। 


Cricket Scorecard

Advertisement