Virat Kohli jersey number 18: हर क्रिकेटर को एक खास नंबर की जर्सी मिलती है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी एक ऐसा ही खास नंबर रखते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं नंबर 18 की। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक विराट नंबर 18 की जर्सी पहने नज़र आते हैं। आखिर क्यों विराट ने सिर्फ 18 नंबर को ही अपना जर्सी नंबर चुना? विराट के फैंस यह जानना चाहते हैं, ऐसे में अब खुद किंग कोहली ने इस राज के पीछे से पर्दा हटाया है।
दरअसल, विराट ने RCB इनबॉक्स इवेंट में अपने और 18 नंबर के बीच जो रिश्ता है उसके पीछे की पूरी कहानी बताई है। विराट ने कहा, 'मैंने कभी भी 18 नंबर के लिए नहीं कहा। जब मैंने अपना अंडर-19 डेब्यू किया तब मुझे 18 नंबर की जर्सी मिली। इसके बाद जब मेरा इंडिया डेब्यू हुआ तब वह तारीख 18 अगस्त थी। दुर्भाग्य से मेरे पिता का देहांत भी 18 तारीख हो ही हुआ। इसलिए अब यह नंबर मेरे लिए कोई रेंडम नंबर नहीं रहा है। यह मुझसे जुड़ चुका है।'
बता दें कि विराट कोहली एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तैयार हो चुके हैं। इस साल आईपीएल का 16 सीजन खेला जाना है जिसमें कोहली रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को चैंपियन का खिताब दिलवाना चाहेंगे। आरसीबी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में यह टूर्नामेंट खेलती नज़र आएगी। पिछला सीजन टीम के लिए काफी अच्छा रहा था। आरसीबी ने टॉप 4 में जगह बनाई थी, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल में उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
