Why Washington Sundar Not Played Against RR: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 58 रनों से हरा दिया। इस मैच में गुजरात टाइंटस ने सबकुछ सही किया लेकिन उनके एक फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया।
दरअसल, गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच के हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर को राजस्थान के खिलाफ मैच में नहीं खिलाया और उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था। मैच के बाद उनके बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल ने इस सवाल का जवाब दिया कि आखिर क्यों वॉशिंगटन सुंदर को नहीं खिलाया गया। पिछले मैच में SRH पर जीत के दौरान GT के ऑलराउंडर ने नंबर 4 पर आने के बाद 49 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पटेल ने कहा कि वो मैच की स्थिति के अनुसार खेलना चाहते थे, ठीक वैसे ही जैसे पिछले मैच में जब सुंदर नंबर 4 पर आए थे। पटेल ने कहा, "वो हमारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं था। हम परिस्थिति को देखना चाहते थे। हमने हमेशा ऐसा किया है। पिछले मैच में जब दो विकेट जल्दी गिर गए थे, तो वो बल्लेबाजी करने आया था। हमारी टीम के लिए ये परिस्थिति को जानने और परिस्थितियों को समझने के बारे में है। हमें लगा कि हमें दूसरी पारी में चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है। अगर हम कुछ विकेट जल्दी खो देते, तो भी बात अलग होती। यहां हमारे पास पर्याप्त बल्लेबाज थे जो हमारे लिए काम कर सकते थे।"