किंग्सटन, 7 जून| वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस ने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। वह इस बात को जानते हैं कि अपनी योग्यता को परखने के लिए उन्हें खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वेस्टइंडीज को जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए उसने अपनी 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें 23 साल के थॉमस को र्जिव के तौर पर चुना गया है। कोविड-19 के बाद यह पहली क्रिकेट सीरीज हो सकती है।
जमैका ग्लेनर ने थॉमस के हवाले से लिखा है, "जब मैं चुना गया तो यह काफी सुखद एहसास था क्योंकि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "घर में रहना और कुछ नहीं करना और इसके बाद यह मौका मिलना..अगर मैं इंग्लैंड में नहीं भी खेलूंगा तो भी ट्रेनिंग कर रहा होऊंगा और अपने आप को फिट रख रखूंगा। इसलिए मैं काफी खुश हूं।"