West Indies Cricket Team (Twitter)
लंदन, 29 जून| वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आठ जुलाई से मेजबान इंग्लैंड के साथ शुरू होने जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी जर्सी के कॉलर पर 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लोगो के साथ मैदान पर उतरेगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक लाइव्स मैटर लोगो को ग्राफिक्स डिजाइनर अलीशा होसनाह ने तैयार किया है। होसनाह, वॉडफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डीने की पार्टनर हैं।
इसी तरह का लोगो इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में भी इस्तेमाल किया गया था। लीग की सभी 20 टीमों के खिलाड़ी लोगो लगी टी-शर्ट पहनकर ही मैच खेले थे।
वेस्टइंडीज को मैदान पर अपनी जर्सी पर लोगो के साथ खेलने की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से इजाजत भी मिल गई हैं।