Advertisement
Advertisement
Advertisement

'48 घंटों में ही बदल गया पूरा खेल', हेज़लवुड के पहले ही ओवर में गेल ने की चौके-छक्कों की बारिश

वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 जुलाई) को सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में क्रिस गेल के बल्ले से

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 13, 2021 • 12:12 PM
Cricket Image for '48 घंटों में ही बदल गया पूरा खेल', हेज़लवुड के पहले ही ओवर में गेल ने की चौके-छक्
Cricket Image for '48 घंटों में ही बदल गया पूरा खेल', हेज़लवुड के पहले ही ओवर में गेल ने की चौके-छक् (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज ने मंगलवार (13 जुलाई) को सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में क्रिस गेल के बल्ले से चौके-छक्कों की जमकर बारिश देखने को मिली। गेल का सबसे पहला शिकार बने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड।

जी हां, ये वही हेज़लवुड हैं जिन्होंने दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए क्रिस गेल का विकेट भी लिया था। उस मैच में हेज़लुव़ड ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इस तेज़ गेंदबाज़ के सामने गेल समेत सभी कैरेबियाई बल्लेबाज़ बेबस नजर आ रहे थे लेकिन जब 48 घंटे बाद तीसरा टी-20 मैच शुरू हुआ, तो तस्वीर कुछ और ही थी।

Trending


तीसरे टी-20 में जैसे ही हेज़लवुड अपना पहला ओवर करने के लिए आए, उनके सामने क्रिस गेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे और हेज़लुवड के इस पहले ही ओवर में उन्होंने चौके छक्कों की बारिश करते हुए 18 रन लूट लिए। कहीं न कहीं इस ओवर ने ही वेस्टइंडीज के लिए जीत की नींव रख दी थी।

गेल का शिकार होने के बाद पिछले मैच के हीरो रहे हेज़लवुड के आंकड़े भी खराब हो गए। हेज़लवुड ने अपने तीन ओवरों में 11 की महंगी इकॉनमी रेट से 33 रन लूटा दिए और कंगारू टीम को इस मैच के साथ-साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी।


Cricket Scorecard

Advertisement