Advertisement
Advertisement
Advertisement

WI vs AUS: निकोलस पूरन की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाना था लेकिन वो टीम में कोविड के कारण रद्द हो गया। अब यह मैच 25 जुलाई को खेला गया जहां वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट

Shubham Shah
By Shubham Shah July 25, 2021 • 11:09 AM
WI vs AUS - West Indies beat Australia by 4 wickets in 2nd ODI
WI vs AUS - West Indies beat Australia by 4 wickets in 2nd ODI (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाना था लेकिन वो टीम में कोविड के कारण रद्द हो गया। अब यह मैच 25 जुलाई को खेला गया जहां वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उनके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। इस फ्लॉप बल्लेबाजी के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 36 रन बनाए तो वही ऑलराउंडर वेस एगर ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। एडम जाम्पा ने भी 36 रनों का योगदान दिया। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम 47.1 ओवर में 187 रनों पर ढेर हो गई।

Trending


वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ ने 3-3 विकेट तो वही शेल्डन कॉटरेल को 2 विकेट हासिल हुआ। जेसन होल्डर और हेडन वाल्श के खाते में एक- एक विकेट गया।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को भी इस छोटे से लक्ष्य को हासिल करने भी परेशानी हुई और उनके भी 6 विकेट गिरे। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है। इसके अलावा ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने शानदार 52 रन बनाए। विकेटकीपर शाई होप ने भी 38 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों के दम पर वेस्टइंडीज की टीम ने लक्ष्य को 38 ओवर में ही 191 रन बनाकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किया। एडम जंपा के खाते में दो विकेट, तो वही एश्टन टर्नर एक विकेट निकालने में कामयाब रहे।

वेस्टइंडीज की ओर से 59 रनों की शानदार पारी खेलने वाले निकोलस पूरन को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।


Cricket Scorecard

Advertisement