West Indies vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश को एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 103 रनों पर समेटने के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (42 रन) और नक्रमाह बोनर नाबाद पवेलियन लौटे। मेजबान टीम अभी बांग्लादेश से सिर्फ 8 रन पीछे है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और मैच की दूसरी ही गेंद पर केमार रोच ने महमूदुल हसन जॉय (0) को अपनी शिकार बनाया। इसके बाद नजुमल हुसैन शांतो (0) औऱ मोमिनुल हक (0) भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
कप्तान शाकिब अल हसन ने 67 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। इसके अलावा तमीम इकबाल ने 29 रन और लिटन दास ने 12 रन बनाए। जिसकी बदौलत बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार पहुंचा।