Advertisement

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों से हराया

ब्रिजटाउन, 27 जनवरी (CRICKETNMORE)| रोस्टन चेस (8/60) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 381 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट मैचों की...

Advertisement
WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों से हराया Images
WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 381 रनों से हराया Images (Google)
Athar  Ansari
By Athar Ansari
Jan 27, 2019 • 01:58 PM

ब्रिजटाउन, 27 जनवरी (CRICKETNMORE)| रोस्टन चेस (8/60) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को केनिंग्स्टन ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 381 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Athar  Ansari
By Athar Ansari
January 27, 2019 • 01:58 PM

वेस्टइंडीज ने कप्तान जेसन होल्डर (नाबाद 202) की शानदार दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड को जीत के लिए 628 रनों का विशाल स्कोर दिया था। यह वेस्टइंडीज का टेस्ट मैच में किसी टीम को दिया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में वेस्टइंडीज ने 617 रनों का लक्ष्य रखा था। 

Also Read
वर्ल्ड क्रिकेट के 'हैरी पॉटर' जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने मे माहिर, जानिए डेनियल विटोरी के बारे में दिलचस्प बातें

इस लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन वह इसे कायम नहीं रख सकी। रोरी बर्न्‍स (84) और कीटन जेनिंग्स (14) ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े और इसी स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने कीटन को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। 

इसके बाद रोस्टन ने 134 के स्कोर पर रोरी को बोल्ड करते हुए इंग्लैंड का दूसरा विकेट भी गिरा दिया। रोरी के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गई और टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement