भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में फैंस को जमकर मनोरंजन हुआ और आखिरी ओवर तक गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन रन से बाज़ी मार ली। इस मैच में संजू सैमसन बल्ले से तो कुछ भी नहीं कर पाए लेकिन मैच के आखिरी ओवर में उन्होंने वाइड का पंजा बचाकर वाहवाही लूट ली।
सिराज ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद काफी वाइड डाली और अगर संजू डाइव लगाकर गेंद को नहीं रोकते तो शायद वो गेंद पांच रन देकर जाती लेकिन संजू ने ये चार रन बचाकर कुछ फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, सोशल मीडिया पर संजू की नाकामयाबी को छुपाने के लिए संजू के फैंस ने उनके इस एफर्ट को शेयर करना शुरू कर दिया।
हालांकि, संजू को फिर से ट्रोलिंग का सामना तब करना पड़ा जब उनके आलोचकों ने इस मैच में उनकी गलतियों को उजागर कर दिया। दरअसल, संजू के आलोचक उनके फैंस पर भारी पड़े और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि, हां, इस एफर्ट की वजह से ही टीम जीती है बाकी खिलाड़ियों ने तो कुछ किया ही नहीं।
Woawwwww …..Flying Sanju
— Sourabh Pareek (@Eyesofsourabh) July 23, 2022
Saves the match for India #IndvsWI #SanjuSamson pic.twitter.com/90boOz5FBG