Advertisement

WI vs IRE:आयरलैंड कैंप में छाए कोविड के बादल, दो खिलाड़ी पॉजिटिव

WI vs IRE:आयरलैंड के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग और शेन गेटकेट Covid19 से संक्रमित पाए गए हैं। टीम के जमैका रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को फ्लोरिडा में क्वारंटीन किया गया है।

IANS News
By IANS News January 01, 2022 • 12:02 PM
Cricket Image for WI vs IRE: आयरलैंड कैंप में छाए कोविड के बादल, दो खिलाड़ी पॉजिटिव
Cricket Image for WI vs IRE: आयरलैंड कैंप में छाए कोविड के बादल, दो खिलाड़ी पॉजिटिव (Paul Sterling (Image Source: Google))
Advertisement

WI vs IRE: आयरलैंड के क्रिकेटर पॉल स्टर्लिंग और शेन गेटकेट Covid19 से संक्रमित पाए गए हैं। टीम के जमैका रवाना होने से पहले दोनों खिलाड़ियों को फ्लोरिडा में क्वारंटीन किया गया है। हालांकि, आयरलैंड के खिलाड़ी जॉर्ज डॉकरेल पहले कोविड से संक्रमित पाए गए थे। वे अब पूरी तरह से ठीक हैं और अब टीम के साथ जमैका जाने के लिए तैयार हैं।

आयरलैंड को 8 से 16 जनवरी के बीच जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है। कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद स्टर्लिंग और गेटकेट नौ जनवरी को टीम में शामिल होंगे।

Trending


इससे पहले कैंप में कोविड-19 टेस्ट के दौरान निकले मामलों के कारण यूएसए और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी। 26 दिसंबर को होने वाला पहला वनडे मैच शुरुआत से पहले यूएसए टीम के खिलाड़ी और मैच की अंपायरिंग टीम कोविड से संक्रमित पाई गई थी। शेष दो वनडे को भी आयरिश स्टाफ के दो सदस्यों के कोविड संक्रमित होने के चलते रद्द कर दिया गया था।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि वहीं इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज भी दर्शकों के बिना ही खेली जा रही है और एशेज सीरीज के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान दूसरे टेस्ट से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement