VIDEO: 'अब तू भी शुरू हो गया', 34 साल के गेंदबाज ने 'नो बॉल' फेंककर किया बाबर आजम को तंग
WI vs PAK: पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को 109 रनों से शिकस्त दे दी है। नौमान अली के नो बॉल फेंकने पर कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन देखने लायक था।
WI vs PAK: पाकिस्तानी टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम को 109 रनों से शिकस्त दे दी है। इस मैच के दौरान एक मजेदार वाक्या हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नौमान अली ने वेस्टइंडीज की पारी के 41वें ओवर की पांचवी गेंद नो बॉल फेंक दी। नौमान अली के नो बॉल फेंकने पर कप्तान बाबर आजम का रिएक्शन देखने लायक था।
बाबर आजम ने मस्ती भरे अंदाज से नौमान अली से कहा, 'क्या नौमी अब तू भी शुरू हो गया है।' नौमान अली ने दूसरी पारी के दौरान 2 नो बॉल फेंकी थी वहीं नौमान अली के अलावा फहीम अशरफ ने 2 और हसन अली ने भी 1 नो बॉल फेंकी थी। वहीं अगर पहली पारी की बात करें तो उसमें भी पाकिस्तान की टीम गेंदबाजों के नो बॉल डालने से काफी परेशान रहे थे।
Trending
पहली पारी में हसन अली ने 3 तो शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और नौमान अली ने 1-1 नो बॉल फेंकी थी। वहीं अगर इस टेस्ट सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच इसी मैदान पर 1 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट मैच के हीरो पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे जिन्होंने मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे।
After Shaheen, Hassan Ali and Faheem Ashraf No Balls...
— Awais Jutt.(@Awais_jut1) August 25, 2021
Babar Azam to Nauman Ali after No ball
Class From Babar Azam
Congratulations Pakistan
Wasim Akram#BabarAzam#WIvsPAK#PakistanZindabad #IndianWarCrimes #Cricket #WTC23 pic.twitter.com/V3jQX7EryV
शाहीन अफरीदी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था वहीं वो 'मैन ऑफ द सीरीज' भी वही रहे थे। नौमान अली की बात करें तो इस गेंदबाज ने भी पूरे मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी की थी। नौमान अली को पहली पारी में 1 भी विकेट नहीं मिला लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 3 वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट किया।