Cricket Image for Wi Vs Pak Mistake By Third Umpire Watch Video (WI vs PAK)
WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक मजेदार वाक्या हुआ। पारी के 78वें ओवर की पहली गेंद पर कैरेबियाई टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से भारी चूक हो गई और वह 97 रनों के स्कोर पर रनआउट हो गए। इस रनआउट के फैसले को ऑनफील्ड अंपायर ने थर्डअंपायर को रिफर किया था।
थर्ड अंपायर द्वारा इस फैसले को सुनाते वक्त जो कुछ भी हुआ वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। मैदान पर लगी स्क्रीन पर लोग थर्ड अंपायर द्वारा सुनाए गए फैसले का इंतजार कर रहे थे। थर्ड अंपायर ने क्रेग ब्रेथवेट को आउट तो करार दिया लेकिन इस बीच स्क्रीन पर उनसे थोड़ी गड़बड़ हो गई और आउट शो करने से पहले स्क्रीन पर दूसरी टैब खुल गई।
