Advertisement
Advertisement
Advertisement

नए कप्तान होल्डर के समर्थन में खुलकर सामने आया वेस्टइंडीज बोर्ड

सेंट जोंस (एंटिगा), 25 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने कहा है कि वह नए टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर और महिला टीम की कप्तान स्टेफाने टेलर को अपने कार्यकाल में सफलता हासिल करने के लिए हर जरूरी संसाधन मुहैया

Advertisement
WICB pledges support for newly-installed captain J
WICB pledges support for newly-installed captain J ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2015 • 09:26 AM

सेंट जोंस (एंटिगा), 25 सितम्बर | वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने कहा है कि वह नए टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर और महिला टीम की कप्तान स्टेफाने टेलर को अपने कार्यकाल में सफलता हासिल करने के लिए हर जरूरी संसाधन मुहैया कराएगा। डब्ल्यूआईसीबी के निदेशक (क्रिकेट) रिचर्ड पायबस ने कहा कि वह जानते हैं कि कप्तानी के साथ एक तरह की चुनौती जुड़ी होती है और इसी वजह से उन्होंने दोनों कप्तानों को यह जानकारी दे दी है कि संसाधानों को कभी उनकी राह में आड़े नहीं आने दिया जाएगा।

पायबस ने गुरुवार को कहा, "बोर्ड को अच्छी तरह पता है कि कप्तानी के साथ असीम चुनौतियां जुड़ी हैं और हमने दोनों कप्तानों को पत्र के माध्यम से अपने समर्थन और सहयोग की जानकारी दी है। हम कहना चाहते हैं कि क्षेत्र में क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए उन्हें जिस तरह के मदद की जरूरत होगी, मुहैया कराई जाएगी।" 23 साल को होल्डर वेस्टइंडीज के सबसे युवा टेस्ट कप्तान हैं। आठ टेस्ट और 33 वनडे मैचों के बाद ही उन्हें कप्तानी सौंपी गई है। वह वनडे टीम के भी कप्तान हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2015 • 09:26 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement