Advertisement

IPL में इन दिग्गजों को आउट करने में बड़ा मजा आया, राशिद खान का ऐलान

29 मई। आईपीएल 2018 में अपनी फिरकी से राशिद खान ने कुल 21 विकेट चटकाने का कमाल किया। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद खान दूसरे गेंदबाज बने। आईपीएल के बाद राशिद खान भारत के खिलाफ ऐतिहासिक

Advertisement
IPL में इन दिग्गजों को आउट करने में बड़ा मजा आया, राशिद खान का ऐलान Images
IPL में इन दिग्गजों को आउट करने में बड़ा मजा आया, राशिद खान का ऐलान Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 29, 2018 • 01:25 PM

29 मई। आईपीएल 2018 में अपनी फिरकी से राशिद खान ने कुल 21 विकेट चटकाने का कमाल किया। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद खान दूसरे गेंदबाज बने।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 29, 2018 • 01:25 PM

आईपीएल के बाद राशिद खान भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच में दिखेंगे। ऐसे में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले राशिद खान ने आईपीएल में अपने द्वारा चटकाए गए खास विकेटों के बारे में बात की है।

Trending

राशिद खान ने कहा कि आईपीएल में धोनी, कोहली और एबी ़डीविलियर्स का विकेट चटकाने उनके करिय़र का सबसे बेहतरीन पल रहा।

आपको बता दें कि आईपीएल में राशिद खान की गुगली पर ये तीनों दिग्गज क्लीन बोल्ड हो गए थे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के ट्विट को लेकर राशिद खान ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

राशिद खान ने कहा कि जब सचिन ने उनके बारे में ट्विट किया था तो वो टीम बस में थे। मेरे दोस्त ने मुझे सचिन के द्विट का स्क्रिन शॉट भेजा जिसके बाद मुझे पता चला की महान सचिन ने मेरे बारे में ऐसा कहा है।  PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

मैं कुछ पल के लिए चौंक गया मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर में इसके बारे में क्या कहूं। हालांकि बाद में मैनें सचिन पाजी को शुक्रिया जरूर कहा।

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement