मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरे। हालांकि मुंबई यह मुकाबला हार गई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के मैदान पर वापस आने से टीम के फैंस को काफी खुशी हुई होगी।
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की टीम ने कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम मिला था। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी पिछले दो मैचों से टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर है और कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया कि हार्दिक पांड्या प्लेऑफ में खेलेंगे या नहीं।
रोहित शर्मा ने पांड्या के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें कोई फिटनेस की समस्या नहीं है और उन्हें सिर्फ इसलिए आराम दिया गया है ताकि कुछ दूसरे खिलाड़ियों को भी मौका मिल जाए। उन्होंने कहा की पांड्या मुंबई की टीम के लिए प्लेऑफ मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।