पिछले 12 महीनों में, अभिषेक शर्मा भारत के टी-20 टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं और आईसीसी टी-20 बैटर रैंकिंग में भी वो तेज़ी से नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत की एशिया कप 2025 की ज़बरदस्त जीत में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने 200.00 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए थे। हालांकि, उनका सबसे बड़ा टेस्ट अभी बाकी है।
ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर अभिषेक पहली बार खेलने वाले हैं और ये उनका असली टेस्ट होगा। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने एशिया के बाहर मुश्किल हालात में सिर्फ़ एक बार खेला है और वो मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ था जहां उन्होंने चार इनिंग्स में 97 रन बनाए थे और उनका एवरेज 25 से थोड़ा कम था। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों के खिलाफ कैसा परफॉर्म करते हैं।
पूर्व भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने भी यही कहा कि ऑस्ट्रेलियाई हालात में लंबे पेसर जोश हेज़लवुड के ख़िलाफ़ भारतीय ओपनर के लिए ये एक बड़ा टेस्ट होगा।द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर ने कहा, “ये उसके लिए एक बड़ा टेस्ट होगा, खासकर हेज़लवुड के खिलाफ, जो अच्छी रिदम में है और एक्स्ट्रा बाउंस निकाल रहा है। हालांकि, मुझे लगता है कि आईपीएल और साउथ अफ्रीका में खेलकर उसे काफी एक्सपीरियंस हो गया है।”