Alex Carey Could Break Adam Gilchrist Record: एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में एलेक्स कैरी के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है। साल 2001 में एडम गिलक्रिस्ट द्वारा बनाया गया खास रिकॉर्ड अब खतरे में नजर आ रहा है। कैरी शानदार फॉर्म में हैं और इस साल उनके बल्ले लगातार रन निकले हैं। मेलबर्न टेस्ट में उनकी एक और बड़ी पारी ये बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम करवा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी पर खास नजरें होंगी, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। एडीलेड टेस्ट में शतक और अर्धशतक जड़कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने वाले कैरी इस समय जबरदस्त लय में हैं।
साल 2025 में अब तक एलेक्स कैरी ने 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 743 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनका औसत 53 से ज्यादा का रहा है और उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकल चुके हैं। एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए कैरी को अब सिर्फ 128 रन की जरूरत है।