क्या टेस्ट में एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ पाएंगे एलेक्स कैरी? देखिए अभी कितना आगे हैं गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 156 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए और कई फैंस सोशल मीडिया पर उनके और एडम गिलक्रिस्ट के बीच तुलना भी

Will Alex Carey Surpass Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रनों की मैराथन पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया बल्कि कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए।
अपनी इस पारी से उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के कई रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कैरी ने 188 गेंदों में 156 रन की पारी खेलते हुए एशिया में 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। जबकि वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी इस पारी के बाद कुछ फैंस सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कैरी महान गिलक्रिस्ट को टेस्ट में आंकड़ों के मामले में पीछे छोड़ पाएंगे या नहीं, तो चलिए हम आपको दोनों के आंकड़े बताते हैं और फिर आप खुद फैसला कीजिए कि कैरी को अभी कितना लंबा सफर तय करना है।
Trending
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 47.61 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान गिलक्रिस्ट के बल्ले से 26 अर्द्धशतक, 17 शतक और 1 दोहरा शतक भी देखने को मिला जबकि 204 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं, गिलक्रिस्ट के मुकाबले कैरी का सैंपल साइज काफी छोटा है।
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अब तक 39 टेस्ट मैचों की 57 पारियों में 35.14 की औसत से 1757 रन बनाए हैं। इस दौरान कैरी के बल्ले से 9 अर्द्धशतक और 2 शतक देखने को मिले हैं। जबकि 156 रन उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर रहा है जो उन्होंने मौजूदा टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ बनाया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
दोनों के टेस्ट आंकड़े देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि गिलक्रिस्ट फिलहाल बहुत आगे हैं। अगर कैरी अगले पांच साल और इसी लय में क्रिकेट खेलते रहते हैं तो भी उनका गिलक्रिस्ट के करीब पहुंच पाना बहुत मुश्किल होगा। इसके पीछे की वजह ये है कि कैरी बल्लेबाजी क्रम में बहुत नीचे बैटिंग करते हैं और कई बार तो उन्हें टेल के साथ भी बैटिंग करनी पड़ती है ऐसे में अलग-अलग परिस्थितियों में उनका इसी लय में बल्लेबाजी कर पाना बहुत मुश्किल होगा। ऐसे में गिलक्रिस्ट के आंकड़ों तक उनका पहुंच पाना फिलहाल तो बहुत मुश्किल नजर आता है।