Will Alex Carey Surpass Adam Gilchrist: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रनों की मैराथन पारी खेलकर ना सिर्फ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया बल्कि कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए।
अपनी इस पारी से उन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के कई रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे कैरी ने 188 गेंदों में 156 रन की पारी खेलते हुए एशिया में 150 रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। जबकि वो ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास के चौथे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक पारी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी इस पारी के बाद कुछ फैंस सोशल मीडिया पर ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कैरी महान गिलक्रिस्ट को टेस्ट में आंकड़ों के मामले में पीछे छोड़ पाएंगे या नहीं, तो चलिए हम आपको दोनों के आंकड़े बताते हैं और फिर आप खुद फैसला कीजिए कि कैरी को अभी कितना लंबा सफर तय करना है।
गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 47.61 की औसत से 5570 रन बनाए हैं। इस दौरान गिलक्रिस्ट के बल्ले से 26 अर्द्धशतक, 17 शतक और 1 दोहरा शतक भी देखने को मिला जबकि 204 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। वहीं, गिलक्रिस्ट के मुकाबले कैरी का सैंपल साइज काफी छोटा है।