Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी की तारीफ करने पर दी सफाई,बोले मैं हमेशा भारतीय रहूंगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की सराहना करने के लिए कई लोगों ने आड़े हाथों ले लिया। इस पर युवराज ने कहा कि वह

Advertisement
Yuvraj Singh and Shahid Afridi
Yuvraj Singh and Shahid Afridi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2020 • 11:22 AM

नई दिल्ली, 2 अप्रैल| भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन की सराहना करने के लिए कई लोगों ने आड़े हाथों ले लिया। इस पर युवराज ने कहा कि वह किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे और उन्होंने सिर्फ कोविड-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने को कोशिश की थी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2020 • 11:22 AM

युवराज ने ट्वीट पर लिखा, "मैं इस बात को समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे लोगों की मदद करने के एक संदेश को इस तरह से बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। मैं बस इतना कहने की कोशिश कर रहा था कि आप अपने-अपने देशों के लोगों की जरूरी समान मुहैया करा कर मदद करें।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा और हमेशा इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा। जय हिंद।"

युवराज और हरभजन सिंह ने मंगलवार को अफरीदी की जरूरतमंदों को मदद मुहैया कराने के कदम की तारीफ की थी। इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने दोनों की आलचोना भी की थी और कुछ लोग इन दोनों के साथ भी खड़े नजर आए थे।
 

Advertisement

Advertisement