'T20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन तो हो गया है, लेकिन प्लेइंग XI में शायद ही मौका मिले'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 8 सितंबर को हुई थी। इस दौरान आर अश्विन के टीम में चुने जाने के बाद खूब चर्चा हुई। फैंस भले ही टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अश्विन को
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 8 सितंबर को हुई थी। इस दौरान आर अश्विन के टीम में चुने जाने के बाद खूब चर्चा हुई।
फैंस भले ही टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में अश्विन को लेकर उत्साहित हैं लेकिन भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का अश्विन के बारे में अलग ही राय है। गावस्कर का कहना है कि भले ही अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें कम ही उम्मीद है कि वो अश्विन प्लेइंग इलेवन में शामिल हो।
Trending
स्पोर्ट्स तक के साथ एक स्पेशल क्रिकेट शो में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अश्विन का सेलेक्शन इसलिए हुआ है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक भी मैच में अश्विन को मौका नहीं दिया था और सेलेक्टर्स उसकी भरपाई कर रहे हैं।
गावस्कर ने कहा," अश्विन की वापसी टीम के लिए सही है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है नहीं। आपने उनको 15 खिलाड़ियों में जगह दी है, इंग्लैंड के खिलाफ भी वो टीम का हिस्सा थे लेकिन उनको इलेवन में मौका नहीं दिया गया था। इसलिए शायद उनको इसलिए टीम में रखा ताकि जो नाराजगी अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर हुई होगी उसकी भरपाई हो सके। क्या वो प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के टीम के मेंटर बनने से वो बहुत खुश है और टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इसका फायदा जरूर होगा।