Cheteshwar Pujara (Google Search)
14 मार्च,नई दिल्ली। भारत की टेस्ट टीम के नंबर 3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट की टीम इंडिया में वापसी की वकालत की है। गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनादकट ने हाल ही में सौराष्ट्र को पहली बार ऱणजी ट्रॉफी का खिताब जिताया है।
उनादकट ने इस रणजी सीजन में 13.23 की औसत के 67 विकेट हासिल किए, जो एक रणजी सीजन में किसी भी गेंदबाजा द्वारा किए गया बेस्ट प्रदर्शन है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उनादकट ने सेमीफाइनल औऱ फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ गेंदबाजी की।
पुजारा ने कहा, “जयदेव ने बताया कि वह भारतीय टीम में बुलावे के बारे में नहीं सोच रहे हैं, लेकिन मुझे हैरानी होगी अगर उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना जाता।”