महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2025 के आखिरी मैच के बाद एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर सस्पेंस बना दिया है। ना रिटायरमेंट का एलान किया, ना वापसी का भरोसा दिलाया। माही ने कहा कि उनके पास फैसला लेने के लिए वक्त है, लेकिन क्या वो IPL 2026 में दोबारा मैदान पर दिखेंगे या नहीं इस पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उनके इस गोलमोल बयान ने फैंस की बेचैनी और बढ़ा दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 का सीजन भले ही बेहद खराब रहा हो, लेकिन टीम ने आखिरी मुकाबले में टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस को करारी 83 रन से हराकर थोड़ा सुकून जरूर पाया। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
मैच के बाद प्रजेंटेशन में जब उनसे उनके भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने धोनी स्टाइल में जवाब दिया। बोले, “4-5 महीने का वक्त है, कोई जल्दी नहीं है। बॉडी को फिट रखना होगा। अगर सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ी रिटायर होने लगें, तो कुछ तो 22 की उम्र में ही छोड़ दें। फिलहाल रांची जाऊंगा, कुछ बाइक राइड करूंगा। फिर सोचूंगा कि करना क्या है।”