Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : क्या इंडिया में फुटबॉल कभी क्रिकेट की बराबरी कर पाएगा ? सुन लीजिए सुनील छेत्री का शानदार जवाब

भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और जितना प्यार क्रिकेट को मिलता है अगर उतना प्यार फुटबॉल या किसी और खेल को मिलता तो आज हम हर खेल में ऊंचाईयों को छू रहे होते लेकिन आज भी हम

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 21, 2022 • 15:49 PM
Cricket Image for VIDEO : क्या इंडिया में फुटबॉल कभी क्रिकेट की बराबरी कर पाएगा ? सुन लीजिए सुनील छे
Cricket Image for VIDEO : क्या इंडिया में फुटबॉल कभी क्रिकेट की बराबरी कर पाएगा ? सुन लीजिए सुनील छे (Image Source: Google)
Advertisement

भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और ये बात हर एक देशवासी जानता है कि जितना प्यार देश में क्रिकेट के खेल को मिलता है उतना शायद किसी और खेल को नहीं मिलता है और शायद कभी मिलेगा भी नहीं। लेकिन एक देश के रूप में हमें इस सवाल का जवाब जानना बहुत जरूरी है कि क्या हम कभी फुटबॉल और अन्य खेलों में भी क्रिकेट जितनी ऊंचाईयों को छू पाएंगे या नहीं।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का ये वीडियो देखना चाहिए जिसमें वो पत्रकार के उस सवाल का जवाब दे रहे हैं, जिसका जवाब हर भारतवासी जानना चाहता है। इस वायरल वीडियो में एक पत्रकार सुनील से पूछता है कि पिछले कई सालों में फुटबॉल काफी उभर कर सामने आया है तो आपको क्या लगता है क्या भारत में फुटबॉल कभी क्रिकेट की बराबरी कर पाएगा?

Trending


इस सवाल का छेत्री ने इतना शानदार जवाब दिया जिसे हर भारतवासी को सुनना चाहिए। छेत्री अपने जवाब में कहते हैं, 'सर, पहले तो मैं बहुत खुश हूं कि क्रिकेट इतना अच्छा कर रहा है हमारे देश में, जब धोनी और विराट टूर्नामेंट और मैच जीतते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है। मुद्दा ये नहीं है कि हमें क्रिकेट से कम्पीट करना है। मुद्दा ये है कि हमें हर खेल में अच्छा होना है। क्रिकेट नाम कमाए और बड़ा हो और भी बड़ा हो। जब कोई कहता है कि हम क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है।'

आगे बोलते हुए छेत्री कहते हैं ,'जब मैं इंडिया की जर्सी पहनता हूं और हम टूर्नामेंट जीतते हैं तो ये मुझे काफी खुशी देता है। जब साइना नेहवाल कोई टूर्नामेंट जीतती है तो मुझे खुशी मिलती है। तो इसका कोई मतलब नहीं है कि कोई अच्छा कर रहा है और वो नीचे आ जाए और हम ऊपर आ जाएं। इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि वो किसी और देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। तो क्रिकेट जितना बड़ा होगा वो हमारे लिए ही बेहतर होगा। लेकिन क्योंकि हम 1.3 बिलियन लोगों का देश हैं इसलिए मुझे लगता है कि हम और भी बाकी खेलों में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।'

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

छेत्री का ये वीडियो लगभग 6 साल पुराना है लेकिन फैंस को ये वीडियो आज भी बहुत पसंद आ रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement