दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस बार IPL 2025 में कुछ नई रणनीतियों के साथ उतर सकती है। TOI रिपोर्ट्स की मानें तो टीम मैनेजमेंट KL राहुल को बतौर ओपनर नहीं, बल्कि मिडिल ऑर्डर में आज़माने पर विचार कर रहा है। Harry Brook के अचानक IPL से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइज़ी को मिडिल ऑर्डर में भरोसेमंद बल्लेबाज़ की तलाश है। ऐसे में DC राहुल को इस रोल में फिट करना चाहती है।
KL राहुल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार रहा है। IPL में उन्होंने 4183 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन मिडिल ऑर्डर में IPL में उनका अनुभव बेहद सीमित रहा है। नंबर 3 से 6 के बीच उन्होंने सिर्फ 24 पारियां खेली हैं, जिसमें उनका औसत और स्ट्राइक रेट ओपनिंग जितना प्रभावशाली नहीं रहा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में निभाई है मिडिल ऑर्डर की भूमिका
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट में KL राहुल ने मिडिल ऑर्डर में शानदार परफॉर्मेंस दी है। खासकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में, वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए सफल रहे हैं। हाल ही में ICC Champions Trophy में उन्होंने नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी, जिसने DC को यह दांव खेलने की प्रेरणा दी हो सकती है।