Sunil Gavaskar (IANS)
मुंबई, 23 सितम्बर | पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पूर्व टेस्ट ओपनर माधव आप्टे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि माधव के साथ शाम के समय क्रिकेट पर होने वाली चर्चाओं को वह मिस करेंगे। माधव का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। गावस्कर ने आईएएनएस से बातचीत में माधव की तारीफ करते हुए उन्हें खेल का सच्चा प्रशंसक बताया और कहा कि वह क्रिकेट पर उनके साथ की गई बातों को मिस करेंगे।
गावस्कर ने कहा, "श्री माधवराव आप्टे के निधन पर बेहद दुख हुआ। वह हमारे इस प्यारे खेल के सच्चे प्रशंसक थे।"
उन्होंने कहा, "उनके घर पर लोग एकजुट होते थे और यादगार शाम बनाते थे, जिसमें क्रिकेट पर बात होती थी। मैं उनके साथ बिताई गई शामों को मिस करूंगा।"