Venugopal Rao (Twitter)
विशाखापट्टनम, 31 जुलाई | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वेणुगोपाल राव ने कहा है कि वह डेब्यू मैच में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का सामना करना अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते। राव ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
राव ने 30 जुलाई 2005 को डाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में भारत ने सिर्फ 205 रन बनाए थे और राव ने 74 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली थी।
राव ने कहा, "पहले मैच में मुरलीधरन को खेलना मेरे लिए न भूलने वाला अनुभव है। एक बल्लेबाज के तौर पर, हम स्पिन खेलते हुआ बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे लगा था कि उनको खेलने के लिए कोई तैयारी नहीं कर सकता। वह अलग तरह के गेंदबाज हैं। मेरी उस मैच से संबंधित अच्छी यादें हैं।"