Advertisement

WATCH: विल पुकोवस्की ने दुनिया को दिया झटका, 27 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के होनहार क्रिकेटर विल पुकोवस्की ने सिर्फ 27 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनके इस फैसले से फैंस स्तब्ध हैं।

Advertisement
WATCH: विल पुकोवस्की ने दुनिया को दिया झटका, 27 साल की उम्र में लिया संन्यास
WATCH: विल पुकोवस्की ने दुनिया को दिया झटका, 27 साल की उम्र में लिया संन्यास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 08, 2025 • 11:13 AM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने मंगलवार को अपने फैसले से क्रिकेट जगत के होश उड़ा दिए। पुकोवस्की ने 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उन्होंने ये फैसला लगातार लग रही चोटों के चलते लिया है। उन्होंने कहा कि वो "अपने मस्तिष्क को और अधिक नुकसान पहुंचाने" का जोखिम नहीं उठाएंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 08, 2025 • 11:13 AM

पुकोवस्की ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण किया था। उन्होंने सिडनी में तीसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ़ 62 रन भी बनाए थे। लेकिन ये उनका एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच था, क्योंकि उस मैच में फ़ील्डिंग करते समय वो अपना कंधा चोटिल करवा बैठे थे और इसके बाद वो लगातार चोटिल होते गए जिसके चलते उनका करियर पटरी से उतर गया और आखिरकार उन्हें ये फैसला लेना पड़ा।

Also Read

उन्होंने पिछले साल मार्च से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने मंगलवार को SEN स्पोर्ट्स रेडियो से कहा, "ये देखना काफी मुश्किल हो सकता है कि मैं फिर से पेशेवर खेल कैसे खेल सकता हूं, जब मैं अपना जीवन जीने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मैं अपने मस्तिष्क को और अधिक नुकसान पहुंचाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता, जितना मैंने पहले ही पहुंचाया है।"

18 साल की उम्र में स्टार-स्टडेड विक्टोरिया स्टेट टीम में अपनी जगह बनाने के बाद पुकोवस्की को एक उभरती हुई प्रतिभा के रूप में देखा गया। लेकिन वो शॉर्ट-पिच गेंदबाजी के खिलाफ काफी असहज नजर आए और अपने करियर में 10 से अधिक बार चोटिल हुए। इसके बाद पिछले साल एक मेडिकल पैनल ने उन्हें खेल छोड़ने की सिफारिश करने पर मजबूर किया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पुकोवस्की ने कहा कि वो अभी भी सिर पर इतने सारे प्रहारों के प्रभावों का अनुभव कर रहा है। पुकोवस्की ने कहा, "मानसिक स्वास्थ्य संबंधी लक्षण हैं जो इसका एक हिस्सा है। फिर थकान है, जो काफी खराब है, मुझे नियमित रूप से सिरदर्द होता है।"

Advertisement

Advertisement