विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद RCB फैंस उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चल रहा है, जिसमें 17 मई को KKR के खिलाफ मैच में फैंस से सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम आने की अपील की गई है। हालांकि कुछ फैंस ने इसे लेकर आपत्ति भी जताई है।
IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए एक खास पहल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि RCB बनाम KKR मुकाबले के दौरान फैंस ‘सफेद जर्सी’ पहनकर कोहली को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर सम्मान देंगे।
हालांकि, इसी बीच RCB के कुछ फैंस इस पहल के खिलाफ भी हैं। उनका कहना है कि T20 में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है, ऐसे में दर्शकों का सफेद जर्सी पहनना खिलाड़ियों की गेंद पर नजर डालने में परेशानी पैदा कर सकता है।