आईपीएल (IPL 2026) का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है और उससे पहले पंजाब किंग्स से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग इस बार ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया में कमेंट्री ड्यूटी में व्यस्त हैं और 17 दिसंबर से एडिलेड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट के कारण वह अबू धाबी नहीं जा पाएंगे।
Ricky Ponting may skip the auction, but Shreyas Iyer is likely to travel to the UAE to represent Punjab Kings at the table pic.twitter.com/RjOIzXX0om CRICKETNMORE (cricketnmore) December 10, 2025
जा हां, क्रिकबज़ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम की तरफ से ऑक्शन हॉल में मौजूद रह सकते हैं और खिलाड़ियों पर बोली लगाने की ज़िम्मेदारी संभाल सकते हैं। फिलहाल अय्यर चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं, उन्हें 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान इंजरी हुई थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइज़ी को 10 दिसंबर तक BCCI को अपने प्रतिनिधियों के नाम भेजने थे और पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के नाम को सूची में शामिल कर दिया है। IPL ऑक्शन गाइडलाइंस के अनुसार एक टीम के अधिकतम 8 सदस्य ऑक्शन हॉल के अंदर और 6 सदस्य बाहर मौजूद रह सकते हैं।