भारत की टी20 टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव से जब लगातार हारते टॉस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मज़ेदार जवाब देते हुए कहा, "मैं भी बाएं हाथ से ही टॉस करता हूं!" KL राहुल की अनोखी ट्रिक पर SKY का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की तैयारी में जुटी है। सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन मैच से पहले सबसे ज़्यादा चर्चा टीम इंडिया के टॉस रिकॉर्ड की हो रही है, जो हाल के दिनों में बेहद खराब रहा है।
शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने पिछले वनडे में टीम के लगातार 20 टॉस हारने के बाद पहली बार बाएं हाथ से सिक्का उछाला और टॉस जीत लिया। इस ट्रिक के बाद सवाल ये उठ रहा था कि क्या सूर्यकुमार यादव भी यही तरीका अपनाएंगे?