Shoaib Malik (Google Search)
15 फरवरी,नई दिल्ली। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने कहा है कि वह इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के करीब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोई फैसला लेंगे।
शोएब मलिक ने शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा,“ वर्ल्ड कप अभी दूर है और मैं सोचता हूं कि मेरा ध्यान इस समय पाकिस्तान सुपर लीग और पाकिस्तान के आने वाले मुकाबलों पर है। मैं वर्ल्ड कप के करीब पहुंच देखूंगा की क्या करना है।”
38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट और 287 वनडे मैच खेले हैं और इन दोनों ही फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वह अभी भी पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। इसके अलावा दुनिया की कई टी-20 लीग में खेल रहे हैं।