सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का 57वां मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी होगा लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। इस मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं।
इस मैच की पूर्व संध्या पर भी हैदराबाद में भारी बारिश हुई और अब हर कोई यही जानना चाहता है कि क्या इस मैच में बारिश का खलल आएगा या नहीं। इस मैच से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारी बारिश हो रही है और पिच सहित मैदान का केंद्रीय क्षेत्र कवर्स से ढका हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है ऐसे में अगर ये मैच बारिश के चलते रद्द भी हो जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। अगर ये मैच नहीं हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा लेकिन ऐसे सूरत-ए-हाल में दोनों टीमों का ही नुकसान होगा। यही कारण है कि दोनों टीमों के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश ना आए और उन्हें पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिले।
Heavy rain at the Uppal Stadium in Hyderabad. pic.twitter.com/zSpSvmMSiK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2024