आईपीएल 2025 के ऐतिहासिक फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दोनों ही अपने पहले खिताब की तलाश में हैं और किसी एक टीम के लिए ये तलाश मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खत्म हो जाएगी। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रही हैं और फिलहाल आरसीबी फैंस ये जानना चाहते हैं कि टिम डेविड इस मैच के लिए फिट हैं या नहीं।
टिम डेविड 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहे हैं। डेविड के बारे में पूछे जाने पर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे टिम डेविड के बारे में कोई जानकारी नहीं है। डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं और हमें कल उनकी फिटनेस को लेकर और जानकारी मिलेगी।"
इस सीजन में डेविड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने जो कुछ मैच खेले हैं, उनमें उनके प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी की टीम यही दुआ कर रही होगी कि वो किसी तरह इस मैच के लिए फिट हो जाएं। डेविड ने इस सीजन में 185 के शानदार स्ट्राइक-रेट और 64 की औसत से 187 रन बनाए हैं। खासतौर पर, उनमें से एक बेहतरीन प्रदर्शन बारिश से प्रभावित ग्रुप मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ ही आया था, जहां उन्होंने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक बनाया था। ऐसे में अगर टिम डेविड इस मैच में नहीं खेलते हैं तो ये आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका होगा।