भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 26 जून रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है। ऐसे में अब सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने खुद इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले बातचीत करते हुए कहा, 'हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम मैदान पर बेस्ट 11 के साथ खेलना चाहेंगे। सीरीज के दौरान ऐसी सिचुएशन आएंगी जहां हम खिलाड़ियों को कैप देंगे। लेकिन ये सब यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि जब हम मैदान पर उतरेंगे तो हमारे पास बेस्ट 11 होगी। यही चीज केंद्र में रहेगी।'
कप्तान पांड्या की बातों से यह साफ है कि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा खिलाड़ियों में से किसी ना किसी को जरूर अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि हार्दिक की कप्तानी में हाल ही में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
I have performed well when I have taken up responsibility: #TeamIndia Captain @hardikpandya7 #IREvIND pic.twitter.com/qOTX4P1myW
— BCCI (@BCCI) June 25, 2022