Advertisement
Advertisement
Advertisement

उमरान, अर्शदीप और राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका? कप्तान पांड्या ने साफ शब्दों में दिया जवाब

हार्दिक पांड्या पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी संभालते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 25, 2022 • 21:03 PM
Cricket Image for उमरान, अर्शदीप और राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका? कप्तान पांड्या ने साफ शब्दों में
Cricket Image for उमरान, अर्शदीप और राहुल त्रिपाठी को मिलेगा मौका? कप्तान पांड्या ने साफ शब्दों में (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 26 जून रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है, लेकिन हार्दिक की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं यह बड़ा सवाल है। ऐसे में अब सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने खुद इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले बातचीत करते हुए कहा, 'हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, लेकिन इसके साथ ही हम मैदान पर बेस्ट 11 के साथ खेलना चाहेंगे। सीरीज के दौरान ऐसी सिचुएशन आएंगी जहां हम खिलाड़ियों को कैप देंगे। लेकिन ये सब यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि जब हम मैदान पर उतरेंगे तो हमारे पास बेस्ट 11 होगी। यही चीज केंद्र में रहेगी।'

Trending


कप्तान पांड्या की बातों से यह साफ है कि आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और राहुल त्रिपाठी जैसे युवा खिलाड़ियों में से किसी ना किसी को जरूर अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि हार्दिक की कप्तानी में हाल ही में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर ने सीरीज के शुरू होने से पहले यह भी साफ कर दिया है कि वह आयरलैंड टूर पर किसी को कुछ साबित नहीं करना चाहते। वह सिर्फ अपनी कप्तान को इन्जॉय करना चाहते हैं। हार्दिक का मानना कि वह क्रिकेट का गेम किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं खेल रहे हैं, बल्कि उनका फोकस सिर्फ आयरलैंड सीरीज पर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement