Advertisement

क्या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे सहवाग? फैन के सवाल पर वीरू ने दिया साफ-साफ जवाब

वीरेंद्र सहवाग अक्सर सोशल मीडिया पर कई पॉलिटिकल मुद्दों पर भी अपनी राय रखते रहते हैं। यही कारण है कि एक फैन ने उनसे पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर सवाल पूछ लिया जिस पर वीरू ने क्लीयर जवाब दे दिया।

Advertisement
क्या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे सहवाग? फैन के सवाल पर वीरू ने दिया साफ-साफ जवाब
क्या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगे सहवाग? फैन के सवाल पर वीरू ने दिया साफ-साफ जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 05, 2023 • 04:24 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अक्सर पॉलिटिकल मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय देते रहते हैं और कई बार तो फैंस उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं। वीरू एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और इस बार वजह काफी दिलचस्प है। इस समय पूरे देश में सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है कि क्या हमारे देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत किया जाएगा और क्या संविधान के मुताबिक ये करना सही है? 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 05, 2023 • 04:24 PM

वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुद्दे को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि वो हमेशा से ही चाहते थे कि हमारे देश का नाम भारत रखा जाए क्योंकि ये नाम हमारी सभ्यता और परंपरा का प्रतीक है। वीरू के इस ट्वीट को लेकर कई फैंस ने उनका समर्थन किया और एक फैन ने तो ये तक कह दिया कि उन्हें गौतम गंभीर की जगह एमपी (सांसद) होना चाहिए था।

Trending

इस फैन के इस ट्वीट पर वीरू ने जवाब देते हुए साफ-साफ कह दिया कि मुझे पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है। वीरू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'मुझे राजनीति में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. पिछले दो चुनावों में दोनों प्रमुख पार्टियों ने उनसे संपर्क किया है। मेरा विचार है कि अधिकांश मनोरंजनकर्ताओं या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं और लोगों के लिए मुश्किल से ही वास्तविक समय निकाल पाते हैं, कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल पीआर करते हैं। मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंट्री करना पसंद है और जब भी सुविधाजनक हो तो अंशकालिक सांसद बनना ऐसी चीज नहीं है जिसकी मैं कभी इच्छा करता हूं।'

Also Read: Live Score

वीरू के बयान से साफ है कि वो कभी भी राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोचते हैं लेकिन वीरू जिस तरह से अपने खेल के दिनों में अपनी बल्लेबाजी से फैंस का मनोरंजन करते थे कुछ वैसे ही वो इस समय सोशल मीडिया के जरिए भी करते हैं। आपको बता दें कि वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

Advertisement

Advertisement