Advertisement

हेड कोच फिल सिमंस को वेस्टइंडीज से हेडिंग्ले 2017 प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद

लंदन, 4 जुलाई| वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के अपने पिछले दौरे से काफी उत्साहित है। विंडीज के लिए इंग्लैंड का पिछला दौरा एजबेस्टन में हार के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद

Advertisement
Phil Simmons
Phil Simmons (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 04, 2020 • 10:52 PM

लंदन, 4 जुलाई| वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस ने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के अपने पिछले दौरे से काफी उत्साहित है। विंडीज के लिए इंग्लैंड का पिछला दौरा एजबेस्टन में हार के साथ हुई थी, लेकिन उसके बाद मेहमान टीम ने शानदार वापसी की और हेडिंग्ले में 322 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड दौरे पर आठ जुलाई से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 04, 2020 • 10:52 PM

सिमंस ने 'क्रिकेट आन द इनसाइड' वेबिनार कार्यक्रम में कहा, " उस दौरे पर हम ड्राइविंग सीट पर थे। हेडिंग्ले से पहले वाला मैच हमारे लिए काफी भयानक था और ऐसा लगा कि दौरे पर अधिकतर समय हमारे साथ ऐसा ही होता है। हम इस चीज को सुनिश्चित करने में लगे हुए थे कि खराब मैच से बाहर निकलें और सही शुरूआत करें।"

Trending

उन्होंने कहा, "हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं और हमें फ्रंट फुट से शुरू करने की जरूरत है। हम हेडिंग्ले से पिछली यादों को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं और इससे मनोवैज्ञानिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।"

पिछले दौरे पर विंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था, खासकर क्रैग ब्रैथवेट और शाई होप ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन उसके बाद से दोनों बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपने अच्छे फॉर्म में नहीं हैं।

सिमंस ने कहा, " मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने मानसिक रूप से उस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है क्योंकि उनमें से ज्यादातर ने यहां रन बनाए हैं।"

कोच ने कहा, " (शाई) होप यहां लगातार दो शतक लगा चुके हैं। यह उस मानसिक स्थिति को हासिल करने के बारे में हैं, जहां आप इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच के लिए तैयारी करते हैं क्योंकि यह कई अन्य स्थानों से अलग है।"
 

Advertisement

Advertisement