आरपी सिंह के संन्यास के ऐलान के बाद साथी खिलाड़ियों ने इस तरह से किया याद, सहवाग का खास मैसेज
5 सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आरपी सिंह ने एक इमोशनल ट्विट कर इस बात की घोषणा की है। आपको बता दें कि आरपी ने 14 टेस्ट
5 सितंबर। भारत के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आरपी सिंह ने एक इमोशनल ट्विट कर इस बात की घोषणा की है।
आपको बता दें कि आरपी ने 14 टेस्ट में 40 विकेट हासिल किए जिसमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 59 रन देकर 5 विकेट है तो वहीं वनडे में 58 मैच खेलते हुए आरपी ने 69 विकेट चटकाए थे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
आरपी सिंह को खासकर साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में खास परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाएगा। आरपी सिंह ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था।
आरपी सिंह ने अपने भावुक ट्विट में लिखा है कि 13 साल पहले मैंने 4 सितंबर को ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। आपको बता दें कि आरपी सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में कार्डिफ में खेला था।
आईपीएल में भी आरपी सिंह ने लाजबाव परफॉर्मेंस किया था। आईपीएल में आरपी सिंह के नाम 82 मैच में 90 विकेट लेने का कमाल दर्ज है।
— R P Singh (@rpsingh) September 4, 2018
Well done on your career brother. You should be proud of what you have done for our country,coming from a small town @rpsingh pic.twitter.com/yP3b6B6FHQ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 5, 2018
Wishing you all the success ahead my friend @rpsingh! Glad I have been a part of your journey & played many matches together where we shared the moments of highs & lows, joy & success! Here is to a new start and I’m sure you will continue to inspire us in many ways as always! https://t.co/kQ0BvgEQSA
— Suresh Raina (@ImRaina) September 5, 2018
Wish you a very very happy second innings RP. May God bless you
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2018