Advertisement

कुछ सुधारों से बन सकता है WTC फाइनल का मुकाबला दिलचस्प, दोनो टीमों के कप्तानों का नयापन आएगा काम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को खत्म होने में अब दो दिन से भी कम बचा है और इसका सकारात्मक नतीजा निकलना कठिन माना जा

Advertisement
Cricket Image for कुछ सुधारों से बन सकता है WTC फाइनल का मुकाबला दिलचस्प, दोनो टीमों के कप्तानों का
Cricket Image for कुछ सुधारों से बन सकता है WTC फाइनल का मुकाबला दिलचस्प, दोनो टीमों के कप्तानों का (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 22, 2021 • 05:29 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले को खत्म होने में अब दो दिन से भी कम बचा है और इसका सकारात्मक नतीजा निकलना कठिन माना जा रहा है।

IANS News
By IANS News
June 22, 2021 • 05:29 PM

लेकिन दोनों टीमों के कप्तान की ओर से कुछ नयापन इस मुकाबले को अभी भी दिलचस्प बना सकता है। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन दो विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू किया है और वह रन बनाए लेकिन 45 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं करे। यह बता सकता है कि यह लड़खड़ाए नहीं और इसलिए ऑलआउट नहीं हुए।

Trending

इसके बाद इंडिया शेष दिन या 45 ओवर बल्लेबाजी करे और छठे तथा अंतिम दिन बुधवार को 30 ओवर तक खेले। भारत करीब 300 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दे जिसके बाद 60 ओवर में प्रति ओवर पांच रन बनाना एक चुनौती होगी। ऐसे में भारत ऑलअउट नहीं होगा और जब वह पारी घोषित करेगा तो पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार भी नहीं रहेगी।

Advertisement

Advertisement