न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन के लिए मिहला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम का आखिरी लीग मैच बेहद इमोशनल पल लेकर आया। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका आखिरी वनडे मुकाबला था, जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी। हालांकि टीम जीत से उन्हें खुश नहीं कर पाई, लेकिन मैदान पर डिवाइन के लिए सभी का प्यार देखने लायक था।
इंग्लैंड के खिलाफ रविवार(26 अक्टूबर) को खेले गए अपने आखिरी वनडे मैच में उतरते हुए न्यूजीलैंड कप्तान सोफी डिवाइन भावुक हो गईं। मैच से पहले जब वह अपनी टीम के साथ मैदान में आईं, तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर शानदार विदाई दी। 19 साल के लंबे क्रिकेट करियर के इस आखिरी वनडे में डिवाइन खुद को आंसुओं से नहीं रोक पाईं।
Go well Sophie There will other ferns blooming in that white fern garden, but none will be like you. What an ambassador for her team, her sport, and the entire nation of New Zealand Massive respect, always Really hope she's back for the T20 WC defence SophieDevine pic.twitter.com/B4Dh38QDtP
Gaurav Nandan Tripathi(Cric_Beyond_Ent) October 26, 2025
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 168 रन पर सिमट गई। सोफी डिवाइन ने 23 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया प्लिमर ने सर्वाधिक 43 रन जोड़े। जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 29.2 ओवर में ही 8 विकेट से आसानी से हासिल कर लिया।