अश्विन के 5 विकेट की मदद से वेस्टइंडीज पहले दिन 150 पर लुढ़की, पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 80/0
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए है।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए है। वो अब वेस्टइंडीज के स्कोर से मात्र 70 रन पीछे है। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 64.3 ओवरों में 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रैग ब्रैथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल बल्लेबाजी करने आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 (77) रन जोड़े। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करते हुए तोड़ा। तेगनारायण ने 12(44) रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रेमन रीफ़र आये। हालांकि थोड़ी देर बाद अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट को 20(46) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जर्मेन ब्लैकवुड आये।
Trending
हालांकि थोड़ी देर बाद शार्दुल ठाकुर ने रीफ़र को 2(18) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने उन्हें 14(24) रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बना दिया। इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया। लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन था। डेब्यूटेंट एलिक अथानाज़े 13(26) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से लंच ब्रेक तक अश्विन ने 2 विकेट लिए। वहीं ठाकुर और जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
तीसरे सेशन में पूरी वेस्टइंडीज की टीम 64.3 ओवरों में 150 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलिक अथानाज़े ने बनाये। उन्होंने 99 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट स्पिनर अश्विन ने लिए। वहीं 3 विकेट जडेजा के खाते में गये। एक-एक विकेट मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को मिला।
वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में बिना विकेट खोये 80 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए है। कप्तान रोहित शर्मा 65 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल 73 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़े, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।