भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन स्टंप्स तक 23 ओवरों में बिना विकेट खोये 80 रन बना लिए है। वो अब वेस्टइंडीज के स्कोर से मात्र 70 रन पीछे है। वहीं स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार गेंदबाजी की मदद से वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 64.3 ओवरों में 150 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रैग ब्रैथवेट और तेगनारायण चंद्रपॉल बल्लेबाजी करने आये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 (77) रन जोड़े। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करते हुए तोड़ा। तेगनारायण ने 12(44) रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रेमन रीफ़र आये। हालांकि थोड़ी देर बाद अश्विन ने क्रैग ब्रैथवेट को 20(46) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जर्मेन ब्लैकवुड आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद शार्दुल ठाकुर ने रीफ़र को 2(18) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने उन्हें 14(24) रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बना दिया। इसी के साथ लंच ब्रेक हो गया। लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 28 ओवर में 4 विकेट खोकर 68 रन था। डेब्यूटेंट एलिक अथानाज़े 13(26) रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से लंच ब्रेक तक अश्विन ने 2 विकेट लिए। वहीं ठाकुर और जडेजा एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।