प्लेऑफ में विल जैक्स की गैरमौजूदगी में किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
मुंबई इंडियंस की टीम IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बना लेती है, तो उन्हें टॉप ऑर्डर में एक दमदार विदेशी बल्लेबाज़ की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का नाम सबसे आगे चल रहा है।

प्लेऑफ में विल जैक्स की जगह किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री (Image Source: Google)
मुंबई इंडियंस(MI) की टीम IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बना लेती है, तो उन्हें टॉप ऑर्डर में एक दमदार विदेशी बल्लेबाज़ की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो(Jonny Bairstow) का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बेयरस्टो से बातचीत अंतिम दौर में है और वो विल जैक्स(Will Jacks) की जगह टीम से जुड़ सकते हैं।
ऐसे में मुंबई की नजर अब इंग्लैंड के ही अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पर है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी और बेयरस्टो के बीच बातचीत आखिरी स्टेज में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बेयरस्टो को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के बाद टीम से जोड़ लिया जाएगा।
35 साल के बेयरस्टो ने IPL में अब तक 50 मैच खेले हैं और दो शतक व नौ अर्धशतक की मदद से 1589 रन बनाए हैं। उनकी ताकत टॉप ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाज़ी करना है, और वो MI के लिए ओपनिंग या नंबर 3 की भूमिका निभा सकते हैं।
मुंबई के लिए यह डील इसलिए भी जरूरी हो गई है क्योंकि उनका दूसरे विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रयान रिकेलटन भी अब प्लेऑफ के लिए टीम से बाहर रहेंगे। वो साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल टीम में चुने गए हैं। MI के लिए इस सीजन 12 मैचों में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले रिकेलटन टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
MI के पास मिचेल सैंटनर और रिस टॉपली जैसे ऑप्शंस पहले से हैं, इसलिए कोर्बिन बॉश की गैरमौजूदगी शायद न खले, लेकिन रिकेलटन का न होना बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। ऐसे में अगर बेयरस्टो आते हैं तो MI को मजबूती मिल सकती है। अब देखना है कि क्या यह डील अगले कुछ दिनों में फाइनल होती है या नहीं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi