मुंबई इंडियंस(MI) की टीम IPL 2025 प्लेऑफ में जगह बना लेती है, तो उन्हें टॉप ऑर्डर में एक दमदार विदेशी बल्लेबाज़ की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में इंग्लैंड के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो(Jonny Bairstow) का नाम सबसे आगे चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बेयरस्टो से बातचीत अंतिम दौर में है और वो विल जैक्स(Will Jacks) की जगह टीम से जुड़ सकते हैं।
IPL 2025 अब जैसे-जैसे प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है, टीमों ने अपनी तैयारियां और प्लानिंग तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस को एक अहम झटका लगा है, क्योंकि उनके मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ और ऑलराउंडर विल जैक्स अब प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जैक्स को इंग्लैंड की वनडे टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया है, जिसकी वजह से वे IPL का अंतिम चरण नहीं खेल पाएंगे।
ऐसे में मुंबई की नजर अब इंग्लैंड के ही अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पर है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी और बेयरस्टो के बीच बातचीत आखिरी स्टेज में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बेयरस्टो को नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने के बाद टीम से जोड़ लिया जाएगा।